Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ABC songs

Daro mat Chup chap Khade Raho डरो मत चुप चाप [Lyrics + Chords]

Daro mat Chup chap Khade Raho डरो मत चुप चाप  Daro mat Chup chap Khade Raho Lyrics in Hindi डरो मत चुप चाप खड़े रहो  खुदा की नजात में काम देखो (२) खुदा की नजात के काम देखो (2) चुप चाप तुम खड़े रहो  डरो मत चुप चाप खड़े रहो  खुदा की नजात में काम देखो (2) हूर भी हवाएं  जब चलती है खुश्क ज़मीन है जाती है (2) पानियो का ढेर लग जाता है ऊँची दीवार बन जाती है (2) थो डरो मत चुप चाप खड़े रहो  खुदा की नजात  के काम देखो (2) वही पानी जो डरता था  और रास्ता भी न देता था (2) हुकुम-ए-खुदा से वो ही पानी  बस मुर्दा हो के बैठा था (2) Daro mat Chup chap Khade Raho Lyrics in English Daro mat chup chap  Khade raho Khuda ki nazat  Ke kaam dekho ...2 Khuda ki nazat  Ke kaam dekho ...2 Chup chap tum khade raho Daro mat chup chap  Khade raho Khuda ki nazat  Ke kaam dekho ...2 Hoor bhi hawaye Jab chalti hai Khusk zameen ho jaati hai...2 Paaniyo ka der lag jaata hai Unchi deewar ban jaati hai...2 Tho Daro mat chup ch...

Stabd Hai Soch Rahe Hain Kya Kahein Nishabd (स्तब्ध हैं, सोच रहे हैं )

Stabd Hai Soch Rahe Hain Kya Kahein Nishabd   Stabd Hai Soch Rahe Hain Kya Kahein Nishabd Song Lyrics in Hindi स्तब्ध हैं, सोच रहे हैं  क्या कहें निशब्द हैं  तेरे सामने खुदा ऐ खुदा तेरे प्यार ने हमको है छुआ  तेरे ही रहेंगे  अब सदा सर्वदा, ऐ खुदा हम गाऐं होसन्ना,  गाऐं होसन्ना गाऐ होसन्ना,  होसन्ना, होसन्ना आराधना तेरी करते हैं हम  वन्दना तेरी हो हरदम,  ऐ खुदा, ऐ खुदा, ऐ खुदा Stabd Hai Soch Rahe Hain Kya Kahein Nishabd Song Lyrics in Hindi

Yahowa Shalom Teri Stuti Ho

 Yahowa Shalom Teri Stuti Ho Yahowa Shalom Teri Stuti Ho Song Lyrics in Hindi तू मेरा बल, मेरी नजात, मेरी आराधना यहोवा शालोम, तेरी स्तुति हो यहोवा शालोम, धन्यवाद Verse-1 मेरे पांव को टलने न दे, वो चट्टान है तू हाथ मेरा सदा थामे रहे, निगहबान है तू तू है मेरा खुदा मैं तेरा रहूं Verse-2 तू ही मेरी प्रार्थनाओं का है जवाब प्रभु जब तक जीयूं तेरे कामों का मैं बयान करूं साथ तू रहता सदा यह हरदम कहूं

Hai Javeda Yeshu Masiha

Hai Javeda Yeshu Masiha   Hai Javeda Yeshu Masiha Song Lyrics in Hindi है जावेदा यीशु मसीहा है जावेदा यीशु मसीहा Verse 1 तू अव्वल और तू आखिर है इस दिल का तू बादशाह है Verse 2 फरिश्तों की भी राग तू है भजते तेरा नाम यीशु है Verse 3 पूरे दिल से मन्नत माँगू तेरी रूह से मैं भर जाऊँ Verse 4 हल्लिलूय्याह हल्लिलूय्याह सब मिल गएँ हल्लिलूय्याह

Hai Shafakat Teri Zindagi Se Baihtar

Hai Shafakat Teri Zindagi Se Baihtar   Hai Shafakat Teri Zindagi Se Baihtar Song Lyrics in Hindi है शफकत तेरी जिंदगी से बेहतर होठों से तारीफ मुबारक गाऊँगा यीशु नाम से मैं हाथ उठाऊँगा यीशु नाम से मैं हाथ उठाऊँगा होठों से तारीफ मुबारक गाऊँगा यीशु नाम से मैं हाथ उठाऊँगा

Stabd Hain Soch Rahe Hain, Hum Gayein Ho Sanna Gaye Hosanna

Stabd Hain Soch Rahe Hain, Hum Gayein Ho Sanna Gaye Hosanna  Stabd Hain Soch Rahe Hain, Hum Gayein Ho Sanna Gaye Hosanna Song Lyrics in Hindi स्तब्ध हैं, सोच रहे हैं क्या कहें निशब्द हैं तेरे सामने खुदा ऐ खुदा तेरे प्यार ने हमको है छुआ तेरे ही रहेंगे अब सदा, सर्वदा, ऐ खुदा हम गाऐं होसन्ना, गाऐं होसन्ना गाऐ होसन्ना, होसन्ना, होसन्ना Verse 1 आराधना तेरी करते हैं हम वन्दना तेरी हो हरदम, ऐ खुदा, ऐ खुदा, ऐ खुदा

Parmeshwar Pita Parmeshwar Tu Hi Daata

Parmeshwar Pita Parmeshwar Tu Hi Daata    Parmeshwar Pita Parmeshwar Tu Hi Daata Song Lyrics in Hindi Chorus परमेश्वर पिता परमेश्वर, तू ही है दाता हमारे जीवन का, जीवन से भी है उत्तम, तेरी करुणा सदा हम पर Verse 1 बंजर ज़मीन पे तू उगाता है फसल, सूखी नदी से तू बहाता प्रेम जल, यह आसमाँ और यह ज़मीन गाती  है तेरी ही महिमा Verse 2 हम को बनाया तू ने अपने रुप में, अनन्त जीवन देता तू इस संसार में, ये जि़ंदगी मेरी सदा गाती  है तेरी ही महिमा

Gau Badhai Main Teri Yeshu Ji Main Tum Par Balhari

Gau Badhai Main Teri Yeshu Ji Main Tum Par Balhari Gau Badhai Main Teri Yeshu Ji Main Tum Par Balhari Song Lyrics in Hindi गाऊँ बड़ाई मैं तेरी, यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी राजा जी मैं तुम पर बलिहारी 1 भूखों की रोटी हो तुम, जीवन देता जल हो तुम अन्न जल जीवन दाता हो तुम यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी 2 निर्धन के धन हो तुम, स्वर्ग से उतरा मन्न हो तुम राजाओं के राजा हो तुम यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी 3 रोगी की चंगाई हो तुम दुखियों की शहनाई हो तुम अधमुओं के त्राता हो तुम यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी 4 छोड़ तुम्हें अब जाऊं कहां? चैन बता अब पाऊं कहा? जीवन के दाता हो तुम यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी 5 यीशु प्यारे मुझे बचाओं, मुक्ति दाता प्यास बुझाओ जीवन जल दाता हो तुम यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी

Hum Ye Gayenge Saath Milke Oo Oo Oo

Hum Ye Gayenge Saath Milke Oo Oo Oo   Hum Ye Gayenge Saath Milke Oo Oo Oo Song Lyrics in Hindi हम ये गायेंगें, साथ मिलके ओ ओ ओ ओ ओ ऊँचा उठायेगें, हाथ मिलके ओ ओ ओ ओ ओ तेरे लिये मैं गाऊँगा-2 यीशु बस तेरे लिये यह गीत नया तेरे लिये मैं नाचूँगा-2 हा...... ला ला ला ला, हा ला ला ला ले हा ला ला ला लेलुय्याह एक नई धुन गायेंगे, सुनायेंगे नया गीत ओ ओ ओ ओ ओ यह ज़माने को दिखायेंगे, यीशु में है हमारी जीत ओ ओ ओ ओ ओ तू ही खूदा है, तू मेरा खुदा है तू सबका भी एक ही खुदा है ओ ओ को ओ - 4 ओ ओ ओ ओ - 2

God's not dead, No He's alive

God's not dead, No He's alive    God's not dead, No He's alive Song Lyrics in English & Hindi God's not dead, No He's alive - 3 I can feel Him all, over me I can feel Him in my hands I can feel Him in my legs I can feel Him in my heart I can feel Him in my head I can feel Him all over me मृतक नहीं यीशु जीवित है हाँ मुझमें वह जीवित है मेरे हाथ में उसका जीवन मेरे पाँव में उसका जीवन मेरे दिल में उसका जीवन  मेरे सिर में उसका जीवन हाँ मुझमें वह जीवित है

Rehmat Teri Khuda Kaise Bayan Main Karunga

Rehmat Teri Khuda Kaise Bayan Main Karunga Rehmat Teri Khuda Kaise Bayan Main Karunga Song Lyrics in Hindi तेरे ही नाम से ये जहाँ, तेरे ही नाम से हूँ मैं खड़ा, तेरा ही नाम सबसे भला तेरा ही नाम मैंने चाहा, तेरा ही नाम मैंने पाया, तेरे ही नाम में है शिफा Chorus रहमत तेरी खुदा कैसे बयाँ मैं करूँगा जब तक मुझमें है जाँ ख़िदमत तेरी मैं करूँगा Verse  लब्ज़ों से कैसे हो बयां, कितना अनोखा तेरा प्यार कुर्बानी तेरी, है यह ख़ास हर मुशकिल में तू देता साथ, शरमिंदगी को देता मात मुझको है बस, तुझसे ही आस Bridge अब चाहे कुछ भी हो जाए न लौटूंगा बक्शी है ये जिंदगी जो तूने खुदा हर उम्मीद मेरा हौसला अब तुझसे जुड़ा सरताज है मेरा खुदा मेरा येशुआ

Halellujah Stuti Mahima Hamesha Yeshu Masih Ko Denge

Halellujah Stuti Mahima Hamesha Yeshu Masih Ko Denge  Halellujah Stuti Mahima Hamesha Yeshu Masih Ko Denge Song Lyrics in Hindi हल्लिलूय्याह स्तुति महिमा हमेशा, यीशु मसीह को देंगे 2 हाँ हल्लिलूय्याह (3) हाँ हल्लिलूय्याह (3) Verse 1 क्रूस पर बलि द्वारा, अपना लहू बहाया, पाप को हटा कर साफ है किया, हमको बचा लिया। Verse 2 यीशु के पास आओ, और मुक्ति को अपनाओ, आशीष वह देगा साथ अपने लेगा, कभी नहीं छोड़ेगा। Verse 3 इस जीवन भर मै, सदा यीशु को याद करूँगा तेरी आत्मा पाके तेरी इच्छा जान के, आगे को बढ़ता रहूंगा

Shadman Hai Ye Zameen Aur Asmaan

Shadman Hai Ye Zameen Aur Asmaan  Shadman Hai Ye Zameen Aur Asmaan Song Lyrics in Hindi Verse 1 सारे जहाँ में येशु तेरा जुनूँ है छा हर जुबाँ पे तू ही तू है दिख रहा तेरी दिवानगी में है जो मज़ा मेरे येशु तो काफिल-ए मसीहा यूँ बढ़ता जा रहा Pre-chorus तेरी वफा से बढ़कर, कुछ नहीं है बहतर – 2 अब तो जीना है मसीह, मरना है नफा Chorus शादमान है ये ज़मीन और आसमाँ सितारे भी करते हैं तेरी महिमा बयाँ तू महरबान है ओ मेरे खुदा तो क्यों न करूँ मैं तेरा शुक्रिया सदा मैं करता रहूँगा तेरा शुक्रिया सदा – 2 Verse 2 कोई न कर सकेगा वो जो तूने है कर दिया मुझे ये ज़िन्दगी दी खुद को कर ज़बह मौत को हराया जिन्दा हुआ जब मुर्दों से बढ़ती रहेगी तेरी सलतनत सदा

Jab Uthata Hai Dhuwa Teri Huzuri Ka

Jab Uthata Hai Dhuwa Teri Huzuri Ka  Jab Uthata Hai Dhuwa Teri Huzuri Ka Song Lyrics in Hindi जब सब धुंधला दिखता था हर मंजर बिखरा था तेरे हाथों ने तब प्रभु मुझको थाम लिया जब झूठे थे हर सपने और रूठे थे सब अपने तेरे ही प्यार ने पनाह मुझको दिया जब उठता है धुँआ तेरी हुजूरी का भर जाता हूँ मैं तेरी महिमा से Verse1  हाँ हाँ  मैं निर्बल हूँ, पर तू ही मेरा बल है मेरे खुदा मेरी निर्बलता में सिद्ध करता तू सामर्थ है खुदा आ आ आ हर पल तू मेरे साथ है, यह मुझको है यकीन छू ले प्रभु जो तू मुझे, जी जाऊँ मैं अभी Verse 2 मेरे गुनाहों को तू ले गया है प्रभु ऊँऊँ ऊँ तोड़े बन्धन मेरे ताकि आज़ाद मैं रहूँ उजड़ा सा था हाँ मैं प्रभु पर तूने बना दिया तेरी रूह की सामर्थ से प्रभु तूने मुझको जिला दिया

Sabse Jalaali Hai Jalaal Yeshu Ka

Sabse Jalaali Hai Jalaal Yeshu Ka  Sabse Jalaali Hai Jalaal Yeshu Ka Song Lyrics in Hindi सबसे जलाली है जलाल येसु का फ़ज़ल – ए- इलाही है जलाल येसु का सबसे नूरानी है जलाल येसु का मुझे बस चाहिए जलाल येसु का Verse-1 सूली पर लटका चोर था, पा रहा था गुनाह की सज़ा माना उसने येसु है खुदा, पा रहा हूं मैं वाजिब सज़ा गया सलीब से जन्नत में, ऐसा अजब है जलाल येसु का – 2 Verse-2 घूरे से उठाता है जलाल येसु का, इज्ज़त दिलाता है जलाल येसु का -2 ज़िन्दगी मेरी है जलाल येसु का, बन्दगी मेरी है जलाल येसु का -2 जो भी मैं करूं हो जलाल येसु का, जो भी मैं करूं हो जलाल येसु का जीयूं या मरुं हो जलाल येसु का

Dhanyaad ke saath Tere Bhawn Mein aau

Dhanyaad ke saath Tere Bhawn Mein aau   Dhanyaad ke saath Tere Bhawn Mein aau Song Lyrics in Hindi धन्यवाद के साथ तेरे भवन में आउं स्तुति करते हुए तेरे आंगनों में गाउं तू धन्य है, महिमा के योग्य है, तू धन्य है, महिमा के योग्य है प्रभु येशु सारी महिमा के योग्य तू, आराधना मैं करूं, प्रभु तुझको मैं पाउं – 4 Verse 1 पवित्र स्थान में तेरे हुजूर मैं आउं, ख़ामोशी से तेरे चरणों में बैठ जाउं – 2 तेरी करुणा से तेरे दर्शन को पाउं, तेरी आत्मा से प्रभु मैं फिर भर जाउं – 2 Verse 2 तेरे लिए ही मैं प्यासा हूं प्रभु, तुझको ही मैं चाहता हूं प्रभु – 2 तेरी महिमा से इस जीवन को भर दे, तेरा मन्दिर बनना चाहता हूं प्रभु – 2

Yeshu Teri Khidmat hai Hazir Jeevan Mera

Yeshu Teri Khidmat hai Hazir Jeevan Mera   Yeshu Teri Khidmat hai Hazir Jeevan Mera Song Lyrics in Hindi यीशु तेरी ख़िदमत है हाज़िर जीवन मेरा यीशु तेरी सेवा मैं अर्पण जीवन सारा ये   .   .   . ऐ ऐ ये   . .  . ऐ ऐ यीशु तुझपे प्रभु मैं निर्भर हूँ सरहद मैं बढाउँगा तुझ में अनंत आशा है सब को बताऊँगा

Tere Jaisa Na Koi Hua

Tere Jaisa Na Koi Hua   Tere Jaisa Na Koi Hua Song Lyrics in Hindi तेरे जैसा न कोई हुआ, तेरे जैसा न कोई होगा यीशु तू है महान, यीशु तू सबसे भला Verse-1 मुझको तूने ज़िन्दगी दी है मेरे पापों से रिहा करके मेरी ख़ातिर तूने खून बहाया है - 2 तेरी महिमा मैं करता रहूं Verse-1 जीवन में तूने बरकत दी है, दिल की ख़्वाहिश पूरी की है जो कुछ मांगा तुझसे पूरा किया - 2 दिल से कहता हूं शुक्रिया