Rehmat Teri Khuda Kaise Bayan Main Karunga
Rehmat Teri Khuda Kaise Bayan Main Karunga Song Lyrics in Hindi
तेरे ही नाम से ये जहाँ,
तेरे ही नाम से हूँ मैं खड़ा,
तेरा ही नाम सबसे भला
तेरा ही नाम मैंने चाहा,
तेरा ही नाम मैंने पाया,
तेरे ही नाम में है शिफा
Chorus
रहमत तेरी खुदा कैसे बयाँ मैं करूँगा
जब तक मुझमें है जाँ ख़िदमत तेरी मैं करूँगा
Verse
लब्ज़ों से कैसे हो बयां,
कितना अनोखा तेरा प्यार
कुर्बानी तेरी, है यह ख़ास
हर मुशकिल में तू देता साथ,
शरमिंदगी को देता मात
मुझको है बस, तुझसे ही आस
Bridge
अब चाहे कुछ भी हो जाए न लौटूंगा
बक्शी है ये जिंदगी जो तूने खुदा
हर उम्मीद मेरा हौसला अब तुझसे जुड़ा
सरताज है मेरा खुदा मेरा येशुआ
Comments
Post a Comment