Dhanyaad ke saath Tere Bhawn Mein aau
Dhanyaad ke saath Tere Bhawn Mein aau Song Lyrics in Hindi
धन्यवाद के साथ तेरे भवन में आउं
स्तुति करते हुए तेरे आंगनों में गाउं
तू धन्य है, महिमा के योग्य है, तू धन्य है, महिमा के योग्य है
प्रभु येशु सारी महिमा के योग्य तू,
आराधना मैं करूं, प्रभु तुझको मैं पाउं – 4
Verse 1
पवित्र स्थान में तेरे हुजूर मैं आउं,
ख़ामोशी से तेरे चरणों में बैठ जाउं – 2
तेरी करुणा से तेरे दर्शन को पाउं,
तेरी आत्मा से प्रभु मैं फिर भर जाउं – 2
Verse 2
तेरे लिए ही मैं प्यासा हूं प्रभु,
तुझको ही मैं चाहता हूं प्रभु – 2
तेरी महिमा से इस जीवन को भर दे,
तेरा मन्दिर बनना चाहता हूं प्रभु – 2
Comments
Post a Comment