Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Congregational Songs

Daro mat Chup chap Khade Raho डरो मत चुप चाप [Lyrics + Chords]

Daro mat Chup chap Khade Raho डरो मत चुप चाप  Daro mat Chup chap Khade Raho Lyrics in Hindi डरो मत चुप चाप खड़े रहो  खुदा की नजात में काम देखो (२) खुदा की नजात के काम देखो (2) चुप चाप तुम खड़े रहो  डरो मत चुप चाप खड़े रहो  खुदा की नजात में काम देखो (2) हूर भी हवाएं  जब चलती है खुश्क ज़मीन है जाती है (2) पानियो का ढेर लग जाता है ऊँची दीवार बन जाती है (2) थो डरो मत चुप चाप खड़े रहो  खुदा की नजात  के काम देखो (2) वही पानी जो डरता था  और रास्ता भी न देता था (2) हुकुम-ए-खुदा से वो ही पानी  बस मुर्दा हो के बैठा था (2) Daro mat Chup chap Khade Raho Lyrics in English Daro mat chup chap  Khade raho Khuda ki nazat  Ke kaam dekho ...2 Khuda ki nazat  Ke kaam dekho ...2 Chup chap tum khade raho Daro mat chup chap  Khade raho Khuda ki nazat  Ke kaam dekho ...2 Hoor bhi hawaye Jab chalti hai Khusk zameen ho jaati hai...2 Paaniyo ka der lag jaata hai Unchi deewar ban jaati hai...2 Tho Daro mat chup ch...

Yeshu Tune Kiya Nihal Jab Main Sharan Mein teri Aaya

Yeshu Tune Kiya Nihal Jab Main Sharan Mein teri Aaya यीशु तूने किया निहाल जब मैं शरण में तेरी आया Verse 1 यीशु आकर तेरे द्वार बरक़त पाई बेशुमार कृपा तेरी हुई अपार मेरे दिल का मैल मिटाया Verse 2 तू ने बचाये मेरे प्राण दीनी क्रूस पे आकर जान तुझ से हार गया शैतान मेरे मन में तू ही समाया Verse 3 तेरी सिफ़तें अजब निराली देखी सूरत ख़ूब जलाली मेरे दिल में है ख़ुशहाली मैंने जीवन का सुख पाया Verse 4 जो तेरी शरण में आवे वह पापों से है बच जावे मन में धर्म-आत्मा पावे इसको मैंने है आज़माया Verse 5 है ये दास तेरा विश्वासी काटी तू ने काल की फांसी धन-धन अमर लोक के वासी दर्शन तेरा मैं ने पाया

Teri Barkhatein Teri Rehmatein Tera Jalwa Mujhe

Teri Barkhatein Teri Rehmatein Tera Jalwa Mujhe तेरी रहमतें तेरी बरकतें तेरा जलवा मुझे मिलता है कुछ न माँगू, कुछ न चाहूँ बिन माँगे सब मिलता है Verse 1 भटका रहा ,मैं अंजनी राहों में तूने लिया मुझे अपनी बाँहों में इतनी ख़ुशी तूने मुझको दी है दूर हुई है सारी तन्हाई तेरी लाठी तेरा सोंटा ऐसी शांति मुझे शांति मुझे देता है Verse 2 तुझसा प्रभु दूजा होगा न कोई कर जो दिखाया तूने करता न कोई इतनी ख़ुशी तूने मुझको दी है दूर हुई है सारी तन्हाई सुखदाई झरने के पास तू,मुझको लिए चलता है Verse 3 जो माँगा था मैंने तूने दिया है हर अरमाँ को मेरे पूरा किया है इतनी ख़ुशी तूने मुझको दी है दूर हुई है सारी तन्हाई जो पानी तूने पिलाया, सोता बनके उमड़ता है

Bolo Jai Milkar Jai Milkar Jai

Bolo Jai Milkar Jai Milkar Jai   Bolo Jai Milkar Jai Milkar Jai Song Lyrics in Hindi बोलो जय मिल कर जय, बोलो जय यीशु की जय बोलो जय जय जय प्रेम तेरे की यही रीत, मन में भर दे अपनी प्रीत, तेरे प्रेम के गायें प्रीत तेरे प्रेम के गायें गीत। क्रूस पर अपना खून बहा, मुझ पापी को दी शिफा, मन मेरे तू बोल सदा तेरी कुदरत की यह शान, खुद कही दाता खुद ही दान, पूरे कर मन के अरमान खिदमत अपनी ले मुझ से, इस मन्दिर में तू बसे, हिन्द में तेरा नाम रहे Bolo Jai Milkar Jai Milkar Jai Song Lyrics in Hindi

Param Pita Ki Hum Stuti Gaye Wo Hi Hai

Param Pita Ki Hum Stuti Gaye Wo Hi Hai   Param Pita Ki Hum Stuti Gaye Wo Hi Hai Song Lyrics in Hindi हल्लिलूय्याह हो सन्ना, हल्लिलूय्याह परमपिता की हम स्तुति गायें वह ही है जो बचाता हमें सारे पापों को करता क्षमा सारे रोगों को करता चंगा धन्यवाद दें उसके आसनों में, आनन्द से आये उसके चरणों में, संगीत गा के खुशी से, मुक्ति की चट्टान को जय ललकारे वही हमारा है परमपिता, तरस खाता है सर्व सदा, पूरब से पश्चिन है जितनी दूर, उतने ही दूर किये हमारे गुनाह चरवाहे की मानिन्द ढूँढ़ा उसनें पापों की कीच से निकाला हमें हमको बचाने का जान अपनी दी, ताकि हाथ में हम उसके रहें घोंसले को बार-बार तोड़ कर उसने, चाहा कि सीखे हम उड़ना उससे, परो पर उठाया उकाब की तरह, ताकि हमको चोट न लगे माँ की तरह उसमें दी तसल्ली, दुनियाँ के खतरों में छोड़ा नहीं, खालिस दूध कलाम का दिया, और दी हमेशा की जिन्दगी Param Pita Ki Hum Stuti Gaye Wo Hi Hai Song Lyrics in Hindi

Tan Man Aur Dhan Usse Do

Tan Man Aur Dhan Usse Do   Tan Man Aur Dhan Usse Do Song Lyrics in Hindi तन मन और धन उसे दो अपने येशु को सब कुछ दो क्योकि उसी के द्वारा उद्धार पाना है जीती आत्मा का दान उसे दो | १. गर येशु के बनना चाहो कुछ करके दिखाना होगा खुद बचना ही काफी नहीं है औरो को बचाना होगा दिल में पहली जगह उसे दो अपने येशु को .... २. गर येशु की सेवा करोगे अपनी आशीष वो तुमको देगा और पाप की सेवा करोगे हरगिज़ नहीं माफ़ करेगा उसके लहू में दिल धो लो अपने येशु को .... ३. गर येशु को अपना कहना जैसे काँटों की राहो पर चलना और सच्चे मसीही बनना संग क्रूस पर उसके मरना जिंदा रहने की शक्ति ले लो अपने येशु को ....

Raja Yeshu Aaya Raja Yeshu Aaya

Raja Yeshu Aaya Raja Yeshu Aaya   Raja Yeshu Aaya Raja Yeshu Aaya Song Lyrics in Hindi राजा यीशु आया, राजा यीशु आया, शैतान को जीतने के लिए, राजा यीशु आया 1.  दुनियां में तो पाप और दुःख होते है बहुतेरे पूरी शान्ति, देने के लिए राजा यीशु आया 2.  देकर क्रूस पर अपनी जान, आप को किया बलिदान, सारे जग का त्राता होके राजा राजा यीशु आया 3.  हुआ मैं आनन्दित, पाकर  पा प की मुआफी, दिल को साफ़ करने के लिए राजा यीशु आया 4.  राजा यीशु आया, मेरे दिल में आया,  तुझको मुक्ति देने के लिए राजा यीशु आया 5.  राजाओं का राजा, प्रभुओं का प्रभु  जय-जय बोलों, सारे लोगों  राजा यीशु आया Raja Yeshu Aaya Raja Yeshu Aaya Song Lyrics in Hindi

Aaya Hai Yeshu Aaya Hai Mukat Le Saath Laya Hai

Aaya Hai Yeshu Aaya Hai Mukat Le Saath Laya Hai   Aaya Hai Yeshu Aaya Hai Mukat Le Saath Laya Hai Song Lyrics in Hindi आया है यीशु आया है मुक्त ले साथ आया है जंगल मे मंगल दूत मिल गाते जय जय हो प्रभु जय जय हो शांति मेल लाया है देखन गड़रिये चले रात को  दूतों से सुनके दूतों से  मसीह मरियम का जाया है  पूरब देश से चले मजूसी  तारे से देखो तारे से  पता येशु का पाया है यरूशलेम जा पूछन लागे  किस घर जी राजा  किस घर जी मुक्ति का राजा जाया है बैतलहम में मसीह को पाकर  सोना मुर लोबान सोना मुर  नज़र उसकी चढ़ाया है  दास सुना जब प्रेम मसीह का   तन मन से लोगो तन मन से शरण येशु की आया है Aaya Hai Yeshu Aaya Hai Mukat Le Saath Laya Hai Song Lyrics in Hindi

Ashish Tujhse Chahte Hain

Ashish Tujhse Chahte Hain   Ashish Tujhse Chahte Hain Song Lyrics in Hindi आशीष तुझ से चाहते है, हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं कोई खूबी हे न लियाकत, बख्शों हमको अपनी ताकत खाली दिलों को लाते हैं हमने बहुत खतायें की हैं, रहे निकम्मे जफाये की है, शर्म से सिर झुक जाते हैं। तुम हो शक्तिमान प्रभु जी, दया भी है अपार प्रभु जी स्तुति हम सब गाते हैं। भूलो न इन बन्दों को तुम, क्रूस पर दुख जो सहते थे तुम, उस ही प्यार को चाहते हैं।

Awaaz Uthayenge Hum Saaz Bajayenge

Awaaz Uthayenge Hum Saaz Bajayenge   Awaaz Uthayenge Hum Saaz Bajayenge Song Lyrics in Hindi आवाज़ उठायेंगे, हम साज़ बजायेंगे, है यीशु महान अपना ये गीत सुनायेंगे Verse 1 संसार की सुंदरता में, है रूप तो तेरा ही, इन चाँद सितारों में, है अक्स तो तेरा ही महिमा की तेरी बातें, हम सबको बतायेंगे, है यीशु महान अपना,ये गीत सुनायेंगे Verse 2 दिल तेरा खज़ाना है, एक पाक मोहब्बत का, थाह पा न सका कोई, सागर है तू उल्फत का, हम तेरी मोहब्बत से,दिल अपना सजायेंगे, है यीशु महान अपना,ये गीत सुनायेंगे Verse 3 ना देख सका हमको, तू पाप के सागर में, और बनके मनुष्य आया,आकाश से सागर में, मुक्ति का तू दाता है, हम सबको बतायेंगे, है यीशु महान अपना,ये गीत सुनायेंगे

Gau Badhai Main Teri Yeshu Ji Main Tum Par Balhari

Gau Badhai Main Teri Yeshu Ji Main Tum Par Balhari Gau Badhai Main Teri Yeshu Ji Main Tum Par Balhari Song Lyrics in Hindi गाऊँ बड़ाई मैं तेरी, यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी राजा जी मैं तुम पर बलिहारी 1 भूखों की रोटी हो तुम, जीवन देता जल हो तुम अन्न जल जीवन दाता हो तुम यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी 2 निर्धन के धन हो तुम, स्वर्ग से उतरा मन्न हो तुम राजाओं के राजा हो तुम यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी 3 रोगी की चंगाई हो तुम दुखियों की शहनाई हो तुम अधमुओं के त्राता हो तुम यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी 4 छोड़ तुम्हें अब जाऊं कहां? चैन बता अब पाऊं कहा? जीवन के दाता हो तुम यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी 5 यीशु प्यारे मुझे बचाओं, मुक्ति दाता प्यास बुझाओ जीवन जल दाता हो तुम यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी

Halellujah Stuti Mahima Hamesha Yeshu Masih Ko Denge

Halellujah Stuti Mahima Hamesha Yeshu Masih Ko Denge  Halellujah Stuti Mahima Hamesha Yeshu Masih Ko Denge Song Lyrics in Hindi हल्लिलूय्याह स्तुति महिमा हमेशा, यीशु मसीह को देंगे 2 हाँ हल्लिलूय्याह (3) हाँ हल्लिलूय्याह (3) Verse 1 क्रूस पर बलि द्वारा, अपना लहू बहाया, पाप को हटा कर साफ है किया, हमको बचा लिया। Verse 2 यीशु के पास आओ, और मुक्ति को अपनाओ, आशीष वह देगा साथ अपने लेगा, कभी नहीं छोड़ेगा। Verse 3 इस जीवन भर मै, सदा यीशु को याद करूँगा तेरी आत्मा पाके तेरी इच्छा जान के, आगे को बढ़ता रहूंगा

Mahima Se Tu Jo Bhara Hua

Mahima Se Tu Jo Bhara Hua   Mahima Se Tu Jo Bhara Hua Song Lyrics in Hindi महिमा से तू जो भरा हुआ, ज्योति में सदा रहने वाला मनुष्यों में तूने जन्म लिया फिर से यीशु जग में तू आयेगा आयेगा, यीशु आयेगा, फिर से यीशु जग में तू आयेगा 1. भूमि आकाश में समा न सका मंदिरों में तू रह न सका नम्र होके चरणी में पैदा हुआ मनों में हमारे घर तू बना घर तू बना यीशु घर तू बना मनों में हमारे घर तू बना 2. खैमें में आकर तू ही बसा लोगों को अपने लिये फिरा अग्नि और बादल में तू ही दिखा, फिर से यीशु अपना जलवा दिखा, जलवा दिखा यीशु जलवा दिखा फिर से यीशु अपना जलवा दिखा, 3. दानिय्यल की तूने, प्रार्थना सुनी, एज्रा की तूने सहायता की, बाबुल में तूनें बेदारी भेजी अपने लोगों को फिर से दे रिहाई, दे रिहाई यीशु दे रिहाई अपने लोगों को फिर से दे रिहाई, 4. तू ही हमारा राजा है, तू ही मुक्तिदाता है, फिर से आने वाला है, प्यारे प्रभु यीशु तू जल्दी आ, जल्दी आ यीशु जल्दी आ प्यारे प्रभु यीशु तू जल्दी आ,

Yeshu tune kiya Nihaal

Yeshu tune kiya Nihaal   Yeshu tune kiya Nihaal Song Lyrics in Hindi यीशु तूने किया निहाल जब मैं शरण में तेरी आया यीशु आकर तेरे द्वार बरक़त पाई बेशुमार कृपा तेरी हुई अपार मेरे दिल का मैल मिटाया तू ने बचाये मेरे प्राण दीनी क्रूस पे आकर जान तुझ से हार गया शैतान मेरे मन में तू ही समाया तेरी सिफ़तें अजब निराली देखी सूरत ख़ूब जलाली मेरे दिल में है ख़ुशहाली मैंने जीवन का सुख पाया जो तेरी शरण में आवे वह पापों से है बच जावे मन में धर्म-आत्मा पावे इसको मैंने है आज़माया है ये दास तेरा विश्वासी काटी तू ने काल की फांसी धन-धन अमर लोक के वासी दर्शन तेरा मैं ने पाया

Aadi aur Ant Tu hi hai, Alpha aur Omega Tu hi hai

Aadi aur Ant Tu hi hai, Alpha aur Omega Tu hi hai   Aadi aur Ant Tu hi hai, Alpha aur Omega Tu hi hai Song Lyrics in Hindi आदि और अन्त तू ही है, अल्फ़ा और ओमेगा तू ही है, दूतों की स्तुति तू ही है, बुद्धि और ज्ञान तू ही है यीशु तू महान है, महान है, यीशु तू सच्चा है, सच्चा है, यीशु तू ज़िन्दा है, ज़िन्दा है, यीशु तू धन्य है, धन्य है दूतों की स्तुति तू ही है, बुद्धि और  ज्ञान तू ही है, राजाओं का राजा तू ही है, प्रभुओं का प्रभु तू ही है 2. जीवन भरा पापों से मेरा, जग अंधेरा और अशुद्ध सारा,     मेरे पापों से बचाने को, मेरे लिए जीवन दिया है 3. सारे गुनाहगारों के लिए, अपना खून बहाया यीशु ने,     खाई कोड़ों की मार भी, दी सलीब पर उसने अपनी जान 4. वायदा किया है तूने, वायदा तू करता है पूरा,     वायदे के लिए आते हैं, बरकतों की बारिश अब उंडेल 5. यीशु जल्द आनेवाला है, न्याय के साथ राज्य करने को,     धर्मियों को लेकर न्याय से, सिंहासन पर राज करेगा