Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Anil Kant Songs

Daro mat Chup chap Khade Raho डरो मत चुप चाप [Lyrics + Chords]

Daro mat Chup chap Khade Raho डरो मत चुप चाप  Daro mat Chup chap Khade Raho Lyrics in Hindi डरो मत चुप चाप खड़े रहो  खुदा की नजात में काम देखो (२) खुदा की नजात के काम देखो (2) चुप चाप तुम खड़े रहो  डरो मत चुप चाप खड़े रहो  खुदा की नजात में काम देखो (2) हूर भी हवाएं  जब चलती है खुश्क ज़मीन है जाती है (2) पानियो का ढेर लग जाता है ऊँची दीवार बन जाती है (2) थो डरो मत चुप चाप खड़े रहो  खुदा की नजात  के काम देखो (2) वही पानी जो डरता था  और रास्ता भी न देता था (2) हुकुम-ए-खुदा से वो ही पानी  बस मुर्दा हो के बैठा था (2) Daro mat Chup chap Khade Raho Lyrics in English Daro mat chup chap  Khade raho Khuda ki nazat  Ke kaam dekho ...2 Khuda ki nazat  Ke kaam dekho ...2 Chup chap tum khade raho Daro mat chup chap  Khade raho Khuda ki nazat  Ke kaam dekho ...2 Hoor bhi hawaye Jab chalti hai Khusk zameen ho jaati hai...2 Paaniyo ka der lag jaata hai Unchi deewar ban jaati hai...2 Tho Daro mat chup ch...

Yeshu Naam Mila Mera Jivan Sawar Gaya

Yeshu Naam Mila Mera Jivan Sawar Gaya   Yeshu Naam Mila Mera Jivan Sawar Gaya Song Lyrics in Hindi येशु नाम मिला मेरा जीवन संवर गया तूने लहू के कतरो को, मेरे लिए बहा दिया तूने जान बदन देकर, येशु मुझको बचा लिया --(2) तेरे लहू से, तेरे लहू से येशु के लहू से, मसीह के लहू से मेरा जीवन संवर गया  --(2) येशु नाम........। तेरा नाम जो लेता है, वो जिंदगी पाता है, तेरी राहों पे चलकर, रूह ईनाम पाता है --(2) तेरे रूह से, तेरे रूह से खुदा के रूह से, तेरे रूह से मेरा जीवन सवर गया --(2) येशु नाम........। . येशु तेरी हजूरी में, कुदरत और जलाल है येशु तेरे ही हाथों में, मौज्जात कमाल है तेरे छूने से, तेरे छूने से मसीह के छूने से, खुदा के छूने से मेरा जीवन संवर गया येशु नाम........। 4. येशु अब मेरे जीवन का, एक तू ही सहारा है, मेरे जीवन की कश्ती का, येशु तू ही किनारा है येशु तू मिला, हाँ मुझे तू मिला हाँ मुझे तू मिला येशु तू मिला मेरा जीवन संवर गया

Padh Ke Kalam Dekhlo

Padh Ke Kalam Dekhlo  Padh Ke Kalam Dekhlo Song Lyrics in Hindi पढ़ के कलाम देख लो येशु के नाम में शिफा है - 2 यही कलाम में लिखा है - 2 येशु के नाम में शिफा है  - शिफा है यही कलाम में लिखा है - लिखा है येशु से शैतान हारा है -  हारा है येशु ने उसको मारा है - मारा है येशु ने खून बहाया है -  बहाया है येशु ने हम को बचाया है येशु है सच्चा मसीहा पढ़ के कलाम देख लो पढ़ के कलाम देख लो पढ़ के कलाम देख लो -2 पढ़ के कलाम देख लो पढ़ के कलाम देख लो 1. येशु से डरती है बद- रूहे सारी येशु से डरती है  हर बीमारी येशु के प्यारो दुःख से ना हरो येशु को सच्चे मन से पुकारो येशु का वादा सच्चा है - सच्चा है जो भी वो कहता है होता है - होता है येशु यहोवा राफा है येशु खुदा का है बेटा पढ़ के कलाम देख लो ... 2. येशु के पैरो को अश्को से धोकर यूँ  कहा था मरियम ने रोकर यहाँ अगर  तू ए रब्बी होता हमारा भाई लाज़र ना मरता कहा येशु ने ए लाज़र - ए लाज़र आ निकल कब्र से बाहर - आ बाहर चार दिनों का वो मुर्दा पल में हो गया जिंदा पढ़ के कलाम देख लो..... 3. येशु यहोवा राजा के जैसा हुआ ना ...