Gau Badhai Main Teri Yeshu Ji Main Tum Par Balhari
Gau Badhai Main Teri Yeshu Ji Main Tum Par Balhari Song Lyrics in Hindi
गाऊँ बड़ाई मैं तेरी,
यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी
यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी
राजा जी मैं तुम पर बलिहारी
1
भूखों की रोटी हो तुम,
जीवन देता जल हो तुम
अन्न जल जीवन दाता हो तुम
यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी
2
निर्धन के धन हो तुम,
स्वर्ग से उतरा मन्न हो तुम
राजाओं के राजा हो तुम
यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी
3
रोगी की चंगाई हो तुम
दुखियों की शहनाई हो तुम
अधमुओं के त्राता हो तुम
यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी
4
छोड़ तुम्हें अब जाऊं कहां?
चैन बता अब पाऊं कहा?
जीवन के दाता हो तुम
यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी
5
यीशु प्यारे मुझे बचाओं,
मुक्ति दाता प्यास बुझाओ
जीवन जल दाता हो तुम
यीशु जी मैं तुम पर बलिहारी
Comments
Post a Comment