Teri Barkhatein Teri Rehmatein Tera Jalwa Mujhe
तेरी रहमतें तेरी बरकतें
तेरा जलवा मुझे मिलता है
कुछ न माँगू, कुछ न चाहूँ
बिन माँगे सब मिलता है
Verse 1
भटका रहा ,मैं अंजनी राहों में
तूने लिया मुझे अपनी बाँहों में
इतनी ख़ुशी तूने मुझको दी है
दूर हुई है सारी तन्हाई
तेरी लाठी तेरा सोंटा ऐसी शांति मुझे शांति मुझे देता है
Verse 2
तुझसा प्रभु दूजा होगा न कोई
कर जो दिखाया तूने करता न कोई
इतनी ख़ुशी तूने मुझको दी है
दूर हुई है सारी तन्हाई
सुखदाई झरने के पास तू,मुझको लिए चलता है
Verse 3
जो माँगा था मैंने तूने दिया है
हर अरमाँ को मेरे पूरा किया है
इतनी ख़ुशी तूने मुझको दी है
दूर हुई है सारी तन्हाई
जो पानी तूने पिलाया, सोता बनके उमड़ता है
Comments
Post a Comment