Padh Ke Kalam Dekhlo
Padh Ke Kalam Dekhlo Song Lyrics in Hindi
पढ़ के कलाम देख लो
येशु के नाम में शिफा है - 2
यही कलाम में लिखा है - 2
येशु के नाम में शिफा है - शिफा है
यही कलाम में लिखा है - लिखा है
येशु से शैतान हारा है - हारा है
येशु ने उसको मारा है - मारा है
येशु ने खून बहाया है - बहाया है
येशु ने हम को बचाया है
येशु है सच्चा मसीहा
पढ़ के कलाम देख लो
पढ़ के कलाम देख लो
पढ़ के कलाम देख लो -2
पढ़ के कलाम देख लो
पढ़ के कलाम देख लो
1.
येशु से डरती है बद- रूहे सारी
येशु से डरती है हर बीमारी
येशु के प्यारो दुःख से ना हरो
येशु को सच्चे मन से पुकारो
येशु का वादा सच्चा है - सच्चा है
जो भी वो कहता है होता है - होता है
येशु यहोवा राफा है
येशु खुदा का है बेटा
पढ़ के कलाम देख लो ...
2.
येशु के पैरो को अश्को से धोकर
यूँ कहा था मरियम ने रोकर
यहाँ अगर तू ए रब्बी होता
हमारा भाई लाज़र ना मरता
कहा येशु ने ए लाज़र - ए लाज़र
आ निकल कब्र से बाहर - आ बाहर
चार दिनों का वो मुर्दा
पल में हो गया जिंदा
पढ़ के कलाम देख लो.....
3.
येशु यहोवा राजा के जैसा
हुआ ना कोई होगा ना कोई
यहोवा शम्मा, यहोवा शालोम
यहोवा निस्सी यहोवा यिरे
जल्द येशु आएगा - आएगा
हम को साथ ले जाएगा - ले जाएगा
खुदा के पास हमारे लिए
उसने घेर है बनाया
पढ़ के कलाम देख लो...
Comments
Post a Comment