Mere Yeshu hai Kamal Ka
Mere Yeshu hai Kamal Ka Song Lyrics in Hindi
मेरा येशू है कमाल का (4)
उसके जैसा कोई नही (4)
Verse 1:
बिन पानी वो प्यास बुझता
बिन रोटी वो भूख मिटाता (2)
बिन पानी वो प्यास मिटाता
बिन रोटी वो भूख मिटाता
वो ही जीवन जल है यारों
वो ही जीवन रोटी
मेरा येशू है कमाल का...
Verse 2:
बिना सहारे पानी पे चलता
तूफ़ानो को भी शांत कराता (2)
बिना सहारे पानी पे चलता एस
तूफ़ानो को भी शांत कराता
आँधी भी उसकी बात माने
तूफान शांत हो जाए
मेरा येशू....
Verse 3:
मेरे लिए ही मारा गया
मेरे लिए ही सूली उठाया
मेरे लिए ही मारा गया
मेरे लिए ही सूली उठाया
तीसरे दिन फिर ज़िंदा उठकर
मौत को उसने हराया
Comments
Post a Comment