Main to Maati Hoon Uthale
Main to Maati Hoon Uthale Song Lyrics in Hindi
कुछ ना रह गया अब बाकी ख्वाहिशें मेरी अब ना रहीं
इलतिजा बस तुझसे ही मिलने की लबरेज तेरे नह से होने की
मैं तो माटी हूँ उवाले खाली हूँ भर दे, मैं तो माटी हूँ उठाले खाली हूँ भर दे
आया हूँ मैं तेरे दर पर निगाहें करम कर तू मुझपे फजल कर
बैठा हूँ लगा के आस तुझसे हो दीदार मेरा तेरे रूह से
हो मुलाकात येशु से
रूह से अपने तू चला मुझको रूह में तेरे अब मैं बढ़ सकूँ
गहराइयों में ले चल प्रभु महरुम तेरे रूह से मैं ना रहूँ
तेरे रूह की बारिश में भीगूँ मैं हो के सराबोर डूबूँ मैं
तृप्त तेरे रूह से हो जाउँ सैलाब तेरे सह का यूँ उमड़े
Comments
Post a Comment